तालिबान को सहायता करने वाले पाक को इसका परिणाम जल्द ही भोगना पडेगा ! – ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद
तेहरान (ईरान) – अफगानिस्तान के पंजशीर युद्ध में तालिबान को पाक ने खुले तौर पर सहायता की । पाक सेना के अधिकारी इस युद्ध में सहभागी थे । पंजशीर में जो कुछ हुआ, उसका परिणाम पाक को भोगना पडे़गा, ऐसी चेतावनी ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने दी है ।
अफगानिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए भारत और ईरान को एकत्र आने की आवश्यकता
अहमदीनेजाद ने आगे कहा कि, अफगानिस्तान में जो कुछ चल रहा है, उसका परिणाम विश्व पर होने वाला है । अफगानिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए भारत और ईरान को एकत्र आने की आवश्यकता है । राजकीय और मानवीय सूत्रों के आधार पर समस्या हल करने की योजना बनानी चाहिए ।
तालिबान को मान्यता देना लज्जास्पद !
जिन्होंने हथियारों के बल पर सत्ता प्राप्त की है और जिनकी कोई भी नीति नहीं है, ऐसी सरकार को मान्यता देना लज्जास्पद होगा । ऐसी मान्यता संपूर्ण समाज को हानि पहुंचाएगी, ऐसा भी अहमदीनेजाद ने तालिबान सरकार को मान्यता देने के विषय में बताया ।