अयोध्या के दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थित रहने की संभावना !
नई दिल्ली : दीपावली के उपलक्ष्य में, प्रभु श्रीराम की अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दीपोत्सव मनाया जाता है । इस वर्ष के दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपस्थित रहने की बात कही जा रही है, जिससे इस दीपोत्सव के भव्य होने की संभावना है ।
This year #Diwali will be celebrated on November 4 all over the countryhttps://t.co/Zyckw5UPbe #Ayodhya #NarendraModi #UttarPradesh
— India TV (@indiatvnews) September 8, 2021
वर्ष २०१७ में, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपोत्सव कार्यक्रम का आरंभ किया था । इस वर्ष, यह अयोध्या का ५वां दीपोत्सव होगा । इस दीपोत्सव में ७ सहस्र ५०० स्वयंसेवकों की सहायता से, ७ लाख ५० सहस्र दीप प्रज्वलित किए जानेवाले हैं । अयोध्या महापालिका के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने यह जानकारी दी है ।
अयोध्या में धनत्रयोदशी के दिन अर्थात २ नवंबर को दीपोत्सव आरंभ होगा ; इसके कारण इसी दिन प्रधानमंत्री के अयोध्या आने की संभावना है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दीपोत्सव के कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के भी अनेक मंत्री उपस्थित रहेंगे ।