चीन तालिबान को सहायता के तौर पर २२८ करोड रुपये देगा !
कोरोना के ३० लाख डोज दान देगा !
|
बीजिंग (चीन) – अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद ७ सितंबर के दिन तालिबानियों ने उनकी सरकार की घोषणा की । इस सत्ता स्थापना पर विश्व स्तर पर कोई भी ठोस भूमिका स्पष्ट नहीं की गई, तो भी चीन ने नई तालिबानी सरकार के लिए ३१० लाख अमेरिकी डॉलर्स की (२२८ करोड भारतीय रुपये से अधिक की) सहायता की घोषणा की है ।
चीन ने तालिबान को आर्थिक मदद का ऐलान कर दिया है #China #Taliban #World https://t.co/ZCjYWY02vB
— AajTak (@aajtak) September 9, 2021
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस संबंध में जानकारी दी । चीन आर्थिक सहायता के साथ तालिबान सरकार को अनाज, औषधि, कोरोना वैक्सीन, कपडों की भी बडी मात्रा में सहायता करने का कहा जा रहा है । चीन अफगानिस्तान को ३० लाख कोरोना के वैक्सीन दान स्वरुप देने वाला है ।