पुरातत्व विभाग की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद के होनेवाले सर्वेक्षण पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रोक लगाई !
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पुरातत्व विभाग की ओर से, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के किए जानेवाले सर्वेक्षण पर रोक लगाई है । जिला न्यायालय की ओर से इस सर्वेक्षण का आदेश दिया गया था, जिसे मुसलमान पक्ष की ओर से उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी । उस पर उच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया है । साथ ही, न्यायालय ने इस प्रकरण पर चल रही सुनवाई पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है ।