प्रत्येक घर में लाइसेंसी हथियार रखने चाहिए ! – मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर का आवाहन

  • समाज में खून, बलात्कार आदि का प्रमाण बढने से उसे रोकने के लिए सरकारी तंत्र निष्प्रभावी हो गया है । यह ध्यान में रखकर अब समाज को ही स्वयं की रक्षा करने के लिए तैयार होना आवश्यक है ! – संपादक
  • अधिकतर धर्मांधों के पास बिना लाइसेंस के हथियार होते हैं और वे उसे हिन्दुओं पर आक्रमण करने के लिए निकालते हैं, इसकी व्यवस्था करने के लिए भी सरकार को प्रयास करने चाहिए, ऐसा भी हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक
मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर

भोपाल (मध्यप्रदेश) – वर्तमान स्थिति में बढते खतरे को देखते हुए प्रत्येक घर में लाइसेंसी अस्त्र और शस्त्र रखने चाहिए, ऐसा विधान मध्यप्रदेश राज्य की मंत्री उषा ठाकुर ने किया है । वे यहां एक कार्यक्रम में बोल रही थीं । ‘बच्चों को संस्कार देने के लिए और परिवार को उत्तम स्वास्थ्य देने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा और नियमित पूजा हवन करना ही चाहिए’, ऐसी सलाह उन्होंने दी ।

उषा ठाकुर ने आगे कहा कि, भगवा रंग शांति का प्रतीक है । इस कारण यदि संपूर्ण विश्व भगवा हो गया, तो सभी ओर आनंद और शांति का वातावरण हो जाएगा ।