भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में किया जा रहा आंदोलन सहन नहीं करेंगे ! – नेपाल सरकार की नागरिकों को चेतावनी


काठमांडू (नेपाल) – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाना और उनका विरोध करना ऐसा करते हुए आंदोलन करने वालों को नेपाल सरकार ने चेतावनी दी है । ‘नेपाल भारत से मित्रता के संबंध रखने की इच्छा होने से सरकार ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेगी’, ऐसा नेपाल की साम्यवादी सरकार ने कहा है ।

१. कुछ दिन पहले नेपाल सीमा पर जयसिंह धामी नाम का युवक नदी पार करके भारत में घूसखोरी करने का प्रयास कर रहा था । तार की सहायता से नदी पार करते समय तार कटने से धामी नदी में गिरा और उसकी डूबने से मृत्यु हो गई । भारतीय सशस्त्र सेना बल के अधिकारी ने तार काटने का नेपाली नागरिकों ने आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया । सशस्त्र बल द्वारा उसके किसी अधिकारी ने ऐसा कुछ नहीं किया। ऐसा कहते हुए आरोप निरस्त कर दिया है ।

२. नेपाल के गृहमंत्रालय ने कहा कि, नेपाल की परंपरा पडो़सी देशों से विवाद करने की अपेक्षा चर्चा कर उसे हल करने की है । भविष्य में भी इस प्रकार के विवाद हल किए  जा सकते हैं ।