पांचजन्य में इन्फोसिस विरोधी लेख से हमारा कोई लेना-देना नहीं है ! – रा.स्व. संघ
नई दिल्ली – इन्फोसिस पर नक्सलियों, कम्युनिस्टों और अन्य लोगों की सहायता करने का आरोप लगाया गया है ; यद्यपि, हमारे पास इसका कोई प्रमाण नहीं है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध साप्ताहिक ‘पांचजन्य’ में इस आशय का एक लेख प्रकाशित हुआ था । इसपर संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने स्पष्ट किया है कि, “इस लेख को संघ से नहीं जोडा जाना चाहिए ।”
“एक भारतीय कंपनी के रूप में, इंफोसिस ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है”, आंबेकर ने कहा । ‘इन्फोसिस’ द्वारा निर्मित संकेत स्थलों के संबंध में कुछ जानकारी हो सकती है, यद्यपि पांचजन्य में प्रकाशित लेख में लेखक के व्यक्तिगत मत हैं । ‘पांचजन्य’ संघ का मुखपत्र नहीं है । इससे पहले भी संघ ने स्पष्ट किया था, कि ‘पांचजन्य’ हमारा मुखपत्र नहीं है ।