ग्वालियर के श्रीश्यामजी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिन पर जागृति कार्यक्रम !
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उद्बोधन !
ग्वालियर – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिती की ओर से यहां के श्रीश्यामजी महाविद्यालय में एक ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समिती की ओर से श्रीमती मातंगी तिवारी जी ने ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान कैसे करें ?’, इस विषय पर उद्बोधन किया । उन्होंने बताया की, ‘१५ अगस्त’ मनाने के उपरांत राष्ट्र्रध्वज मार्ग में, मार्ग के किनारे, इधर-उधर बिखरे पडे हम देखते हैं । कुछ नाली में गिरे होते हैं, तो कुछ पैरों तले रौंदे जाते हैं । राष्ट्रध्वज ऊंचे स्थान पर फहराना, यह अपना राष्ट्र स्वतंत्र होने का प्रतीक है । इसलिए हमें उसका सम्मान करना चाहिए ।
कार्यक्रम का आयोजन श्रीश्यामजी महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री. सचिन गर्ग और श्री. नवीन गर्ग ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन और आभारप्रदर्शन श्री. नरेंद्र सिंह ने किया । कार्यक्रम का प्रारंभ हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निर्मित राष्ट्रध्वज संबंधित एक उद्बोधनात्मक चलचित्र दिखाकर किया गया ।
कार्यक्रम का लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया । कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री. सचिन गर्ग ने समिती का आभार व्यक्त किया और बताया की, भविष्य में भी समसामायिक विषयों के लिए समिति को आमंत्रित करते रहेंगे ।