उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के आरोप में बंदी बनाए गए आठ धर्मांधों पर भारत के विरुद्ध युद्ध छेडने का आरोप !
ऐसे लोगों को मृत्युदंड मिले, इसलिए, उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयास करना चाहिए !- संपादक
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – राज्य में धर्मांतरण के प्रकरण में बंदी बनाए गए आठ धर्मांधों पर भारत के विरुद्ध युद्ध छेडने का आरोप लगाया गया है । इन धर्मांधों को आतंकवाद विरोधी दल ने बंदी बनाया है । मोहम्मद उमर गौतम, मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी, सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख, इरफान शेख उपाख्य इरफान खान, डॉ फराज, आदम, अरसलान एवं कौसर आलम, ये इन धर्मांधों के नाम हैं । जून माह में, मोहम्मद उमर गौतम एवं मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी इन मौलवियों (इस्लामी धार्मिक नेताओं) को, दिल्ली में बंदी बनाया गया था । आतंकवाद विरोधी दल द्वारा की गई एक जांच ने निष्कर्ष निकाला, कि उनका सहस्रों लोगों के धर्मांतरण में सहभाग था तथा यह एक बहुत बडा जाल था ।