झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने झारखंड विधानसभा में मुसलमानों को नमाज अदा करने के लिए अलग कक्ष प्रदान किया !
धर्मनिरपेक्ष देश की विधानसभा में धार्मिक गतिविधियों के लिए जगह देना संविधान की अवमानना है । यदि किसी भाजपा शासित राज्य में, सरकार द्वारा हिंदुओं की पूजा के लिए ऐसा कक्ष दिया गया होता, तो तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादी लोगों ने संविधान के नाम पर आकाश – पाताल एक कर दिया होता ! – संपादक
रांची (झारखंड) – झारखंड में, “झारखंड मुक्ति मोर्चा” की सरकार ने विधानसभा में नमाज पढने के लिए अलग कक्ष रखा है । इस संबंध में, विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है । इसके लिए कक्ष क्रमांक ‘टीडब्ल्यू ३४८’ आवंटित कर दिया गया है । इसकी भाजपा ने आलोचना की है ।