वैश्विक स्तर पर हिन्दुत्व का उन्मूलन’ ! इस परिषद के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें !
धनबाद (झारखंड) में हिन्दू जनजागृति समिति का निवेदन !
धनबाद (झारखंड) – हिन्दू जनजागृति समिति (एच.जे.एस.) की ओर से यहां के उपायुक्त को एक निवेदन दिया गया है, जिसमें भारत सरकार से ‘डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ (वैश्विक स्तर पर हिन्दुत्व का उन्मूलन’) सम्मेलन आयोजित करने, भाग लेने तथा सहायता करने वालों के विरुद्ध त्वरित कडी कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है ।
१० से १२ सितंबर तक होने वाले इस सम्मेलन में, हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व के विरोध में बडे स्तर पर दुष्प्रचार होने की संभावना है, जिससे भारत में धार्मिक सद्भाव की अपरिमित हानि हो सकती है । इसे देखते हुए, सम्मेलन में भाग लेने वाले वक्ताओं और आयोजकों के विरोध में अपराध पंजीकृत करने की मांग की गई है । इस समय, श्री. अमरजीत सिंह प्रसाद और “तरुण हिन्दू संगठन” के बप्पा सरकार उपस्थित थे ।