पैसों का लालच दिखाकर हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन करनेवाले धर्मांतरित ईसाई को हिरासत में लिया !
आजमगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां की करतालपुर पुलिस ने रामचंद्र नामक धर्मांतरित ईसाई को वाराणसी से हिरासत में लिया है । वह करतालपुर में पैसों का लालच दिखाकर हिन्दुओं को धर्मपरिवर्तन करने के लिए कह रहा था, साथ ही ५०० रुपए के बदले देवताओं को गाली देने के लिए दलित महिला को बता रहा था । उसने कितने हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन किया, इसकी भी जांच की जा रही है । (देश में ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ और कठोर सजा न होने से हिन्दुओं का इस प्रकार धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास ईसाईयों की ओर से किया जाता है, यह सरकार के ध्यान में कब आएगा ? – संपादक) (३.९.२०२१)