‘इस्लामिक स्टेट खुरासान’ द्वारा भारत पर आक्रमण होने की संभावना !
पाकिस्तान की सहायता से इस्लामिक स्टेट खुरासान द्वारा भारत पर आक्रमण करने की संभावना को देखते हुए ; इस प्रकार के आक्रमण रोकने के लिए पाकिस्तान को नष्ट करें ! – संपादक
नई दिल्ली – इस्लामिक स्टेट खुरासान (‘खुरासान’ अर्थात उत्तर-पूर्व ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान एवं उज्बेकिस्तान, इन देशों का भूखंड) द्वारा भारत पर आतंकवादी आक्रमण करने की संभावना है, ऐसी जानकारी गुप्तचर तंत्रों को प्राप्त हुई है । इस संगठन के आतंकवादी, भारत के मंदिरों, राजनीतिक नेताओं एवं भीड-भाड वाले स्थानों के साथ-साथ विदेशियों को भी लक्ष्य बना सकते हैं ।
असलम फारूकी इस्लामिक स्टेट खुरासान का प्रमुख है । फारूकी, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का निवासी है । यह ‘लश्कर-ए-तैयबा’ से भी जुडा हुआ है । फारूकी अब तक अफगानिस्तान के बगराम कारागृह में बंद था । तालिबान द्वारा काबुल पर प्रभुत्व प्राप्त करने के पश्चात, उसे मुक्त कर दिया गया है । जेल से बाहर आने पश्चात, शीघ्र ही उसने काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती बम विस्फोट करवाया ।