(कहते हैं) ‘काश्मीर को इस्लाम के शत्रु से मुक्त करें !’ – अल कायदा का तालिबान को आवाहन
|
अल्लाह की सहायता से विजय !
ऐसे कितने हिन्दू किसी बात में विजय पाने पर कहते हैं ? कुछ हिन्दुओं ने इस प्रकार देवता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, तो धर्मनिरपेक्ष भारत में यह भी कट्टरता कहलाती है, यह ध्यान दें ! – संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना पूर्णरुप से वापस जाने के बाद जिहादी आतंकवादी संगठन अल कायदा ने तालिबान को शुभेच्छा दी है । साथ ही काश्मीर सहित अन्य इस्लामी भूमि को इस्लाम के शत्रु से मुक्त करने का आवाहन किया है ।
Terror group Al-Qaeda congratulates the Taliban, calls for Kashmir's "liberation"#ITVideo #Afghanistan #AfghanistanCrisis #TalibanTakeover pic.twitter.com/v0wqSbj4Dr
— IndiaToday (@IndiaToday) September 1, 2021
तालिबान ने संदेश के शीर्षक में कहा है, ‘अफगानिस्तान में इस्लामी समाज को अल्लाह ने दी स्वतंत्रता के लिए शुभेच्छा !’ आगे लिखा है, ‘हे अल्लाह, सोमालिया, यमन, काश्मीर और विश्व में अन्य इस्लामी भूमि इस्लाम के शत्रु से मुक्त करें । विश्वभर के मुसलमान बंदियों को मुक्त करें । सर्वशक्तिमान अल्लाह ने अमेरिका को अपमानित किया और पराजित किया । सभी घटनाओं से सिद्ध होता है कि, केवल जिहाद (धर्मयुद्ध) करने पर ही विजय प्राप्त होती है । अल्लाह की सहायता से मिली यह विजय मुसलमानों को पश्चिम की गुलामी से बचाने का मार्ग दिखाएगी ।