उच्चतम न्यायालय के ९ न्यायाधीशों ने एक ही समय पर शपथ ली !
नई दिल्ली – उच्चतम न्यायालय के सर्वोच्च न्यायाधीश ने ९ न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में शपथ दिलाई । पहली बार ही इतना बडा शपथ ग्रहण समारोह हुआ । इन ९ न्यायाधीशों में ३ महिला न्यायाधीश सम्मिलित हैं । यह शपथ समारोह उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागृह में आयोजित किया गया था । श्रीनिवास ओका, विक्रम नाथ, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, हिमा कोहली, बी.वी. नागरत्ना, सीटी रविकुमार, एम.एम.सुंदरेश. बेला एम. त्रिवेदी और पी.एस. नरसिंहा इन न्यायाधीशों ने शपथ ली । अब उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या ३३ हो गई है लेकिन अभी भी एक स्थान रिक्त ही है ।
For first time, 9 Supreme Court judges take oath in one gohttps://t.co/FSewtCldsl pic.twitter.com/wdydzI2QSS
— The Times Of India (@timesofindia) August 31, 2021