चीन ने १८ वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के ऑनलाइन खेलने पर लगाया समय का प्रतिबंध !
चीन जो करता है, वह भारत क्यों नही करता ? चीन के समान भारत को भी ऐसा ही निर्णय लेना आवश्यक ! – संपादक
बीजिंग (चीन) – चीन सरकार ने १८ वर्ष से नीचे के बच्चों के ऑनलाइन खेलने पर समय का प्रतिबंध लगाया है । साथ ही खेल बनाने वाली कंपनियों को भी नियम और प्रतिबंध की परिधि में लाया गया है । नए नियम के अनुसार बच्चे अब सप्ताह में ३ दिन केवल १ घंटा ऑनलाइन खेल खेल सकते हैं । शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन बच्चे रात ८ से ९ के बीच ही ऑनलाइन खेल खेल सकते हैं ।
China imposes gaming curfew for minors https://t.co/1q2NylIvEx
— BBC News (World) (@BBCWorld) November 6, 2019
१. यह नया नियम लागू करने के पूर्व चीन में बच्चों को प्रतिदिन ९० मिनट और अवकाश के दिन ३ घंटे ऑनलाइन खेल खेलने की छूट थी । तय समय से अधिक समय यदि बच्चे ऑनलाइन खेलते हुए पाए गए, तो उसका दायित्व संबंधित कंपनियों पर डाला जाएगा । ‘निर्धारित समय से पहले अथवा बाद में ऑनलाइन खेल खेलने से बच्चों को रोकें’, ऐसा आदेश भी कंपनियों को दिया गया है ।
२. एक माह पूर्व चीन सरकार संचालित ‘इकोनोमिक इन्फॉर्मेशन डेली’ ने प्रकाशित किए एक लेख में १८ वर्ष से कम के अनेक बच्चों को ऑनलाइन खेलों का नशा होकर उसका उनके ऊपर नकारात्मक परिणाम होने का दावा किया गया था ।