श्रीनगर में श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई !
धारा ३७० हटाने के पश्चात, प्रथम बार हुआ शोभायात्रा का आयोजन !
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)- श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में विभिन्न चित्र-रथ भी थे । इस शोभायात्रा में बडी संख्या में हिन्दुओं ने भाग लिया था । अनुच्छेद ३७० हटाने के पश्चात, प्रथम बार हिन्दुओं ने श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर लाल चौक में इतनी बडी शोभायात्रा निकाली । इस समय सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी । शहर के हब्बा कदल क्षेत्र से आरंभ हुई शोभायात्रा गणपतियार मंदिर होते हुए लाल चौक पहुंची एवं पुनः मंदिर की ओर लौटकर आई । शोभायात्रा में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने सहभाग लिया था । शोभायात्रा में नृत्य भी किया गया एवं लोगों को मिठाइयां भी बांटी गई ।
#Janmashtami procession taken out in #Srinagar after 32 years, #KashmiriPandits rejoiced as jhanki yatra crossed #LalChowkhttps://t.co/dfc0wuFu2X
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 31, 2021