सरकार ने मथुरा में मद्य एवं मांस के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया !
हिन्दुओं को यही लगता है कि, केंद्र सरकार को देश के प्रत्येक तीर्थ स्थान पर इस प्रकार का प्रतिबंध लगाने का आदेश देना चाहिए ! यदि यह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए संभव है, तो केंद्र सरकार एवं अन्य भाजपा शासित राज्यों के लिए भी यह सहज संभव होगा ; इसमें कोई आशंका नहीं है ! – संपादक
मथुरा (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में मद्य एवं मांस के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है । यह आदेश ३० अगस्त से ही लागू किया गया है । यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जयंती, ‘कृष्णोत्सव २०२१’ के अवसर पर यहां आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दी । (१.९.२०२१)
CM Adityanath announces ban on sale of liquor & meat in Mathura on eve of Janmashtami https://t.co/T16orBxGJQ
— Republic (@republic) August 31, 2021