‘भारत को दो भागों में बांट कर एक भाग ईसाईयों को दे !’ – आंध्रप्रदेश के अलगाववादी पादरी की मांग
|
अमरावती (आंध्रप्रदेश) – ऑल इंडिया ट्रू क्रिश्चियन कौन्सिल की ओर से हम मांग करते हैं कि, भारत को २ भागों में बांटकर ईसाइयों को अलग देश के नाम पर आधा भाग देना चाहिए । बंटवारा करने के बाद हम आपको कष्ट नहीं देंगे, ऐसा अलगाववादी विधान ‘बाईबल ओपन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल’ के उप संचालक पादरी उपेंद्र राव ने किया है । (‘ धर्मांतरित ईसाई यह पोप से अधिक कट्टर और खतरनाक होते हैं’, ऐसा कहा जाता है । इसका यह उदाहरण है ! ‘धर्मांतर अर्थात राष्ट्रांतर’ ऐसा स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने कहा था । यही बात यहां देखने को मिल रही है । – संपादक) विशेषता यह है कि यह वीडिओ ‘एस.सी./एस.टी. राइट्स फोरम’ ने (‘अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकार मंच’ ने) उसके ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है । (भारत में अनुसूचित जाति-जनजाति के हिन्दुओं को ईसाई धर्म प्रचारकों की ओर से विविध लालच दिखाकर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है । इस समाज के उत्थान के नामपर ‘एस.सी./एस.टी. राइट्स फोरम’ जैसे संघठन कैसी कार्यवाहियां करते हैं, इस ओर सरकारी तंत्र को ध्यान रखना आवश्यक ! – संपादक) पादरी उपेंद्र राव तेलंगाना और महाराष्ट्र के ‘ऑल इंडिया ट्रू क्रिश्चियन कौन्सिल’ के राज्य अध्यक्ष भी हैं ।
"Under the leadership of our beloved leader Mr PD Sundara Rao, we, on behalf of All India True Christian Council demand that India should be split into 2 and 1 half given to Christians as a separate country. We'll not bother you":
-K Upendra, Bible Open University International pic.twitter.com/BzVHtGkbno— SC ST RIGHTS FORUM (@SCSTForum) August 24, 2021