पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगानेवालों को कडा सबक सिखाएं ! – हिन्दू जनजागृति समिति
भोपाल (म.प्र.) – १५ अगस्त को इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में और १९ अगस्त को उज्जैन में मुर्हरम पर लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, यह अत्यंत गंभीर बात है । हिन्दू जनजागृति समिति इसकी कडी आलोचना करती है । इस प्रकार शत्रु राष्ट्र का खुला समर्थन करने का देशद्रोहियों का साहस देश की सीमा पर अपने प्राणों को हाथ में लेकर रक्षा कर रहे जवानों का अपमान है । देश की आंतरिक सुरक्षा और मध्य प्रदेश के शांति के वातावरण को भी इससे संकट है । उज्जैन की घटना में जिन पर देशद्रोह का आरोप लगाया है, उनमें से अब तक ११ लोग पुलिस की पकड से बाहर हैं । इन्हें तात्काल बंदी बनाकर उनपर कठोर कार्यवाही की जाए, यह हिन्दू जनजागृति समिति की मांग है ।
उज्जैन हिन्दुओं की प्राचीन नगरी है और विश्वप्रसिद्ध श्रीमहाकाल के दर्शन हेतु देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं । करोडों हिन्दुओं के श्रद्धाकेंद्र भगवान महाकाल की नगरी में इस प्रकार से नारेबाजी कर जान-बूझकर हिन्दुओं की श्रद्धा को आहत किया है । साथ ही धार्मिक क्षेत्र में एक आतंक का वातावरण बनाया जा रहा है । यह आनेवाले संकट की ओर संकेत कर रहा है । इससे पहले श्रीराममंदिर निर्माण हेतु निधि संकलन यात्रा पर भी इंदौर और उज्जैन में पथराव की घटना हुई थी । तब सरकार द्वारा की गई कार्यवाही का कोई असर इन देशद्रोहियों पर नहीं दिखाई दे रहा है । इसलिए सरकार इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर कडी से कडी कार्यवाही करे ।