गैर-ब्राह्मणों की नियुक्ति करते समय, पूर्व पुजारियों को नहीं हटाया जाएगा ! – द्रमुक सरकार
|
चेन्नई (तमिलनाडु) – द्रविड मुनेत्र कळघम के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, तमिलनाडु के मंदिरों में गैर-ब्राह्मण पुजारियों की नियुक्ति के निर्णय ने विवाद खडा कर दिया है । स्टालिन ने विधायिका से कहा, हमने यह निर्णय सामाजिक न्याय देने की दृष्टि से किया है । सभी जातियों के नए पुजारियों की नियुक्ति के समय मंदिर में वर्तमान में सेवा कर रहे किसी भी पुजारी को हटाया नहीं जाएगा और यदि ऐसा कोई पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । (२०.८.२०२१)
वर्ण जाति के आधार पर नहीं, योग्यता के आधार पर होते हैं ! – डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामीआगम शास्त्र का अध्ययन करनेवाला ब्राह्मण बन जाता है । वर्णाें की अवधारणा को जानने के लिए गीता का अध्ययन करें । भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार, वर्ण जाति के आधार पर नहीं, गुणों पर आधारित हैं । |