कोरोना का छद्म परीक्षण ब्योरा प्रस्तुत करने के प्रकरण में ७ धर्मांध गिरफ्तार !
देश में ऐसा एक भी आपराधिक कृत्य नहीं है, जो धर्मांध नहीं करते !- संपादक
मंगलुरू (कर्नाटक) – केरल राज्य से कर्नाटक में प्रवेश करने हेतु कोरोना का छद्म परीक्षण ब्योरा प्रस्तुत करने के आरोप में तलपाडी सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले २ दिनों में अलग-अलग ४ प्रकरणों में केरल के ६ और कर्नाटक के १, ऐसे कुल ७ धर्मांधों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस प्रकरण में केरल के अब्दुल तमीम, चिरुवत्ती के हसीन, हादिल, कबीर ए.एम्. इस्माईल अबुबकर; तो मंगलुरू के मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया गया है । उनसे २ चारपहिया और २ दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं । इनमें से कबीर ए.एम्. छद्म परीक्षण ब्योरे बनाकर देता था ।