केरल के १४ कट्टरपंथी काबुल बम विस्फोटों में सहभागी हो सकते हैं !
क्या भारत में धर्मनिरपेक्षतावादी व आधुनिकतावादी इसके संबंध कुछ कहेंगे ?- संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – “इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह – खुरासान”, द्वारा हवाई अड्डे के बाहर किए गए बम विस्फोट में केरल के चौदह कट्टरपंथियों के सहभागी होने की बात सामने आई है । इस प्रकरण में, दो पाकिस्तानियों को भी बंदी बनाया गया है । इन सभी को तालिबान ने बगराम जेल से मुक्त कर दिया था । १४ लोग २०१४ में केरल के मलप्पुरम, कासरगोड और कन्नूर जिलों से सीरिया गए थे । तदोपरांत, वे अफगानिस्तान चले गए और इस्लामिक स्टेट खुरासान समूह में सम्मिलित हो गए ।