हॉटस्टार पर इस्लामी आक्रमणकारी बाबर पर आधारित ‘द एम्पायर’ वेबसीरीज का प्रसारण !
|
हिन्दू मंदिरों का विध्वंस करनेवाले और इस्लामी आक्रमणकारियों का उदात्तीकरण करनेवाले निर्माता, निर्देशक, कलाकार आदि को आजीवन कारावास का दंड मिलना चाहिए ! – संपादक
मुंबई – ओटीटी एप डिस्नी प्लस ‘हॉटस्टार’ पर अमानुषिक आक्रमणकारी बाबर पर आधारित वेबसीरीज ‘द एम्पायर’ का २७ अगस्त को प्रीमियर (पहला सार्वजनिक प्रदर्शन) आयोजित किया गया था । ‘द एम्पायर’ को अबतक की सबसे महंगी और भव्य सीरीज कहा जाता है । बाबर जैसे आक्रमणकारी का उदात्तीकरण करने के इस षड्यंत्र का विरोध होना आवश्यक है । इस वेबसीरीज को निखिल आडवानी ने बनाई है तथा मिताक्षरा कुमार ने इसका निर्देशन किया है । यह वेबसीरीज एलेक्स रूथफोर्ड द्वारा लिखित पुस्तक ‘द एम्पायर ऑफ मुघल’ पर आधारित है । (एम्पायर ऑफ द मुघल वेबसीरीज जैसे कुटील प्रयासों के माध्यम से निरंतर भारत और हिन्दूविरोधी षड्यंत्र चलाए जा रहे हैं, इसे ध्यान में लीजिए ! अयोध्या के श्रीराम मंदिर को ध्वस्त कर वहां अपने नाम से ढांचा बनानेवाला बाबर ही था । ५ शतकों के प्रदीर्घ एवं रक्तरंजित संघर्ष के उपरांत अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है । ऐसा होते हुए भी आक्रमणकारी बाबर का उदात्तीकरण करना केवल हिन्दूद्रोह ही नहीं, अपितु राष्ट्रद्रोह भी है, इसे ध्यान में लीजिए ! संपूर्ण देश के हिन्दुओं को इसका संगठितरूप से और वैधानिक पद्धति से विरोध करना चाहिए ! – संपादक)
#BanTheEmpireSeries
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरिज #TheEmpire में धर्मांध मुघल आक्रांता बाबर का महिमामंडन किया है।आक्रमणकारी व लूटमार करनेवाले #Babur को नायक बताकर भारतीयों की भावना आहत करने के साथ समाज में अनुचित आदर्श प्रस्तुत करनेवाली वेब सीरिज पर रोक लगाए।@MIB_Hindi pic.twitter.com/jcFAu2k9Af
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 27, 2021
‘ओटीटी’ क्या है ?‘ओटीटी’ का अर्थ है ‘ओवर द टॉप !’ प्रतिष्ठानों द्वारा सीधे इंटरनेट के द्वारा दर्शकों के लिए दी जानेवाली सेवा है ‘ओटीटी’ भी कहा जा सकता है । ओटीटी के द्वारा दर्शक फिल्में, वेबसीरीज आदि मनोरंजन के कार्यक्रम देख सकते हैं । |
After victory at Panipat, Babur occupied Delhi. Thousands of Hindus were put to the sword & women raped. His cruel crimes at Delhi, far exceeded his crimes in Samarkhand, where he put 700,000 inhabitants to the sword, captured all the attractive women & boys. pic.twitter.com/rdvg2of5TP
— Chetan Rajhans © (@1chetanrajhans) August 27, 2021
संपूर्ण देश के हिन्दू धर्मप्रेमी ‘द एम्पाय’ का विरोध करने हेतु निम्न कृत्य कर रहे हैं
१. दूरचित्रवाणी (टीवी), लैपटॉप (चलित संगणक) एवं चलितभाष संचों में निहित डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एप अनइन्स्टॉल कर रहे हैं ।
२. डिज्नीप्लस हॉटस्टार को ‘द एम्पायर’ का विरोध करनेवाला ई- मेल भेज रहे हैं, साथ ही इस ई मेल में एप को ‘अनइंस्टाल’ किए जाने का भी सूचित कर रहे हैं ।
३. वेब सीरीज के विरोध में ट्विटर पर चलाए जा रहे #UninstallHotstar, #BanTheEmpireSeries जैसे विविध ट्रेंडस् में भाग ले रहे हैं ।
निषेध के लिए ई-मेल पता : hello@hotstar.com
#BanTheEmpireSeries
This topic is trending as 2nd most traded as per India Trends. Let’s keep up the effort to make it viral to take it to the most traded topic.@Ravalanath @1chetanrajhans @Mohan_HJS @HJSBangalore pic.twitter.com/wPFtdemwXA— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) August 27, 2021