हिन्दू धर्म एवं हिन्दुओं की सदैव आलोचना करनेवाली स्वरा भास्कर ने विविध धार्मिक विधि कर किया गृहप्रवेश !
|
मुंबई – हिन्दू धर्म एवं हिन्दुओं की सदैव आलोचना करनेवाली हिन्दी फिल्मजगत की वामपंथी विचारधारावाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने श्री गणेशपूजा, श्री सत्यनारायण पूजा, रुद्राभिषेक, यज्ञ-हवन आदि विविध धार्मिक विधि कर अपने नए घर में गृहप्रवेश किया । उन्होंने सामाजिक माध्यमों पर इसके छायाचित्र प्रसारित किया है । स्वरा भास्कर ने सामाजिक माध्यमों पर यह भी जानकारी दी है कि इस समय पुजारी ने विविध प्रकार की ७ पूजाएं कीं, जो ७ घंटे चलीं । इसके उपरांत अनेक धर्मप्रेमियों ने स्वरा भास्कर को उनके द्वारा हिन्दू धर्म और हिन्दू धर्मियों के विरुद्ध निरंतर दिए गए वक्तव्यों का भान दिलाकर उनकी आलोचना की, तो कई लोगों ने अब वे उचित मार्ग पर लौट आई हैं, ऐसा कहकर उनका अभिनंदन भी किया है ।
The Gods have approved! #GrihaPravesh #newoldhouse #NewBeginnings pic.twitter.com/PFptZIFUBq
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 26, 2021
स्वरा भास्कर द्वारा इन छायाचित्रों को प्रसारित किए जाने के उपरांत एक व्यक्ति ने ‘महादेव से वरदान प्राप्त कराने हेतु पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हुए भारत की एक राक्षसी’, यह टिप्पणी की है । तालिबानियों द्वारा अफगानिस्तान पर शासन स्थापित किए जाने का समर्थन करते हुए स्वरा भास्कर ने ‘हम हिन्दू आतंकवाद की प्रशंसा नहीं कर सकते; इसलिए हमें तालिबान के आतंकवाद पर मौन धारण करना चाहिए और हिन्दू आतंकवाद के प्रति अपना क्षोभ व्यक्त करना चाहिए’, यह ट्वीट कर हिन्दुओं को भी आतंकी प्रमाणित करने का प्रयास किया था ।