(कहते हैं) ‘आतंकवाद से मिली सत्ता को हम टिका कर दिखायेंगे !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तालिबान का अर्थहीन उत्तर !
|
नई दिल्ली – “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वक्तव्य को चुनौती दे रहे हैं कि, ‘आतंकवाद से स्थापित सत्ता स्थायी नहीं होती’ ।” तालिबान के एक वरिष्ठ नेता शहाबुद्दीन दिलावर ने कहा, “आतंकवाद के माध्यम से हमने जो सत्ता हस्तगत की है, हम उसे बनाये रखेंगे ।” उन्होंने कहा, “भारत शीघ्र ही देखेगा कि तालिबान अफगानिस्तान में सुचारू रूप से प्रशासन चला रहा है ।” कुछ दिन पहले मोदी ने एक कार्यक्रम में उपरोक्त वक्तव्य दिया था।
रेडियो पाकिस्तान को दिए गए एक साक्षात्कार में दिलावर ने भारत को चेतावनी दी, कि भारत को अफगानिस्तान के आंतरिक प्रकरणों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए । (कश्मीर मुद्दे में तालिबान को अपनी नाक नहीं डालनी चाहिए ! तालिबान को यह बताना आवश्यक है ! – संपादक)’’ पाकिस्तान हमारा ‘मित्र’ है । मैं ३० लाख से अधिक अफगानों को आश्रय प्रदान करने के लिए उनका आभारी हूं ।” उसने कहा, “तालिबान विश्व के प्रत्येक देश के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध रखना चाहता है ।” (इस पर कौन विश्वास करेगा ? – संपादक)
नेमकं काय म्हणाले होते पंतप्रधान मोदी… काय आली प्रतिक्रिया… जाणून घ्या…#shahabuddindelawar #talibaneshttps://t.co/SIZaqW0rZS
— Lokmat (@MiLOKMAT) August 26, 2021