‘मंगलम कपूर’ के विज्ञापन के माध्यम से भगवान श्रीराम का अनादर !
|
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक
मुंबई – अभी कुछ दिनों पूर्व प्रसारित, ‘मंगलम कपूर’ के विज्ञापन में भगवान श्रीराम की अभद्र स्वरूप में उपहास किया गया है । इसमें श्री राम का मानवीकरण किया गया है और इससे करोडों हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं । हिन्दुत्वनिष्ठ समाज इससे संबंधित संस्था से विज्ञापन को वापस लेने और हिन्दुओं से क्षमायाचना करने का आग्रह कर रहा है ।
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक
यह विज्ञापन रियान मेंडोन्का नाम के व्यक्ति द्वारा यूट्युब पर अपलोड किया गया था । इस विज्ञापन में, श्री राम के वेश में एक युवक को एक ‘एंड्रॉयड’ मोबाइल फोन लिए दिखाया गया है और वह ‘सेल्फी’ लेने के लिए अपने सामने मोबाइल फोन लाता है तब उसे सेल फोन में अपनी मां का छायाचित्र दिखता है । तभी उसे अचानक अपनी मां का स्मरण होता है, कि उसने उसे कपूर लाने के लिए कहा था । तब श्री राम के वेश वाला युवक दुकान पर जाता है और कपूर मांगता है । वहां का दुकानदार पूजा कर रहा है, इसलिए दुकानदार का नौकर उसके लिए साधारण कपूर लाता है । दुकानदार सामने देखता है, कि श्रीराम कपूर मांग रहे हैं, तब वह साधारण कपूर फेंक कर तिजोरी में रखा मंगलम कपूर ला कर श्री राम के वेश में आए व्यक्ति को देता है ।