काबुल में यूक्रेन के एक विमान का अपहरण !
काबुल (अफगानिस्तान) – ऐसा कहा गया है, कि अफगानिस्तान में यूक्रेन के एक विमान का अपहरण कर ईरान ले जाया गया । यूक्रेन का यह विमान अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से लाने के लिए गया था । यूक्रेन के उप विदेश मंत्री ने दावा किया है, कि तभी विमान का अपहरण कर लिया गया था ; परन्तु, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान का अपहरण किसने किया । नागरिकों को यूक्रेन ले जाने के लिए विमान काबुल हवाई अड्डे पर उतरा था । विमान ने वहां से ईरान के लिए उडान भरी । दूसरी ओर, ईरान ने यूक्रेन के दावे को निरस्त कर दिया है । “यूक्रेनी विमान २३ अगस्त को मशहद में ईंधन भरने के लिए रुका था, तदोपरांत वह पुन: यूक्रेन लौट गया”, ईरान ने एक स्पष्टीकरण में कहा ।
Deputy foreign minister of #Ukraine Yevgeny Yenin confirmed the news on Tuesday and said that the flight was #hijacked by armed men. https://t.co/UC1iGWZZ9B
— Hindustan Times (@htTweets) August 24, 2021