२० वर्षों में जो कुछ बनाया था, वह सब समाप्त हो गया ! – अफगानी विधायक नरेंदर सिंह खालसा
नई दिल्ली – अफगानिस्तान से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा भारतीय और अफगानी लोगों को भारत में लाया जा रहा है । इसमें अफगानिस्तान के सिख विधायक नरेंदर सिंह खालसा के भारत आते ही अश्रु निकलने लगे । ‘पिछले २० वर्षों में जो कुछ बनाया था, वह सब समाप्त हो गया’, ऐसा विधायक नरेंदर सिंह खालसा ने कहा ।
In a message recorded at the Kabul airport, Afghan MP Narender Singh Khalsa Khalsa thanked PM Modi and the IAF for extending help to him and others from the Sikh community in Afghanistanhttps://t.co/BU3giUCeqx
— Hindustan Times (@htTweets) August 22, 2021
१. अफगानिस्तान के हिन्दू और सिख बंधू चिंतित हैं । जितने भी भारतीय हैं, उन सभी को जल्द से जल्द स्वदेश लाना चाहिए, ऐसी प्रार्थना विधायक खालसा ने भारत सरकार से की है ।
२. खालसा ने कहा कि, काबुल हवाई अड्डे के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर ५-६ सहस्र नागरिक खडे हैं । उनमें तालिबानी भी घुसे हैं । इससे आतंकवादी कौन और नागरिक कौन, यह पता नहीं चल पा रहा है ।
३. मुझे अब सुरक्षित लग रहा है । मेरी पत्नी भारतीय है । हमें सुरक्षित बाहर निकालने के कारण हम भारत सरकार के आभारी हैं, ऐसा एक अफगान नागरिक ने बताया ।
४. अफगानिस्तान की परिस्थिति बहुत बुरी है । हवाई अड्डे पर हमें २४ घंटे राह देखनी पडी, ऐसा वजूद शहजाद इस अफगान नागरिक ने बताया ।
५. हमारे सहयोगी अफगानिस्तान के गुरूद्वारे में फंसे हैं । वहां फंसे २८० लोगों को भी स्वदेश लाना चाहिए, ऐसी भारत सरकार से प्रार्थना है, ऐसा मनजीत सिंह नाम के सिख व्यक्ति ने बताया ।