पाकिस्तान के ग्वादर शहर में हुए बम विस्फोट में ८ चीनी अभियंताओं की मृत्यु !

  • बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने स्वीकारा आक्रमण का दायित्व !

  • भविष्य में ऐसा पुनः नहीं होना चाहिए ! – चीन की पाकिस्तान को चेतावनी

  • पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में, चीन द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना का वहां के बलूच लोगों ने पूर्व से ही विरोध किया है । पाकिस्तानी सेना ने बलूच लोगों को प्रताडित किया है । इस सबका प्रतिशोध बलूच लोग इस प्रकार ले रहे हैं । यदि स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग के लिए सशस्त्र अभियान चला रही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने भविष्य में इस प्रकार के और आक्रमण किए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए !– संपादक

  • भारत में आतंकवादी गतिविधियां करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों का चीन, संयुक्त राष्ट्र में संरक्षक बनता है ; परंतु, उन्ही चीनी नागरिकों को पाकिस्तान के एक सशस्त्र संगठन द्वारा लक्ष्य बनाया जाता है ! चीन जब इसे समझेगा, वह शुभ दिन होगा !– संपादक 

नई दिल्ली – पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर में, २० अगस्त की रात्रि को हुए बम विस्फोट में ८ चीनी अभियंताओं की मृत्यु हो गई है । बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस आक्रमण का दायित्व लिया है । चीनी अभियंताओं पर यह अब तक का दूसरा आक्रमण है । इससे पूर्व, पाकिस्तान के कोहिस्तान जनपद के दासु में किए गए एक विस्फोट में ९ चीनी अभियंताओं की मृत्यु हो गई थी । आक्रमण के पश्चात, चीन ने जांच के लिए एक दल पाकिस्तान भेजा था । अब भी, चीन ने इस आक्रमण पर क्रोध व्यक्त करते हुए उसने इस आक्रमण की पूरी जांच कर अपराधियों को न्यायालयीन प्रक्रिया के माध्यम से दंड देने की मांग की है । चीन ने चेतावनी दी है कि, ‘भविष्य में ऐसी घटनाएं पुनः नहीं होनी चाहिए ।’ इस्लामाबाद में स्थित चीनी दूतावास ने कहा, कि चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें और अधिक सुरक्षा प्रदान की जाए ।