यदि हमारे बचाव कार्य अथवा सेना पर आक्रमण किया, तो हम स्पष्ट रूप से उत्तर देंगे ! – जो बिडेन की तालिबान को चेतावनी
२० वर्षों के संघर्ष के पश्चात भी अफगानिस्तान को तालिबान से मुक्त न कर पाने वाले अमेरिका की यह चेतावनी हास्यास्पद ही है ! – संपादक
वॉशिंगटन (अमेरिका) – ‘हमने तालिबान को स्पष्ट कर दिया है, कि हमारी सेना अथवा काबुल हवाई अड्डे पर चल रहे बचाव कार्यों पर आक्रमण किया तो उसका उसी तीव्रता एवं स्पष्टता से उत्तर दिया जाएगा’, ऐसी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने चेतावनी दी है । वह व्हाइट हाउस में हुए संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे ।
US President Joe Biden said any attack by the Taliban on American forces or attempts to disrupt evacuation operations at the Kabul airport in Afghanistan will invite a "swift and forceful response"#TalibanTakeover https://t.co/3GteTGulqg
— Hindustan Times (@htTweets) August 21, 2021
बाइडेन ने आगे कहा कि, ‘यद्यपि, अफगानिस्तान से अमेरिका एवं नाटो सैनिक लौटा हो, अमेरिका का आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष शुरू रहेगा । इसके लिए, हम अपने सहयोगियों एवं अफगानिस्तान में शांति के लिए काम करने के इच्छुक सभी देशों के साथ मिलकर काम करेंगे ।