भारतवासियों, चीनी राखियों का बहिष्कार कर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाएं !
चीन दशकों से भारत का शत्रु रहा है । सीमा पर भी इसकी शरारत आए दिन होती ही रहती है । चीन ने गलवान घाटी पर आक्रमण कर भारतीय सैनिकों को मारा । चीन ने अफगानिस्तान की सत्ता हस्तगत करने में तालिबान के लिए भी समर्थन व्यक्त किया है । यह चीन के भारत विरोधी और भयानक मंतव्य को दर्शाता है । इसे ध्यान में रखते हुए हमें चीन को करारा प्रत्युत्तर देने की नितांत आवश्यकता है ।
आज रक्षाबंधन है । भारत चीन के लिए सबसे बडा बाजार है । यदि आप चीनी राखी क्रय करते हैं, तो भारत से आपका पैसा अंततः चीन को जाएगा । चीन भारत से प्राप्त धन का उपयोग पुन: भारत पर ही आक्रमण करने के लिए करेगा । इस भयानक वास्तविकता पर ध्यान दें और देशभक्त नागरिकों के रूप में चीनी राखियों का राष्ट्रहित में बहिष्कार करें !