पाक में शिया मुसलमानों के मोहर्रम के जुलूस में बम विस्फोट : ३ लोगों की मृत्यु और १५ लोग घायल
जहां मुसलमान बहुसंख्यक होते हैं, वहां वे एक दूसरे को जान से मारने का प्रयास करते हैं, यही इस घटना से स्पष्ट होता है ! ऐसे समय अन्य मुसलमान इसका विरोध नहीं करते और उनके विषय में शोक व्यक्त नहीं करते हैं ! – संपादक
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के पंजाब प्रांत के बहावन नगर में शिया मुसलमानों ने मोहर्रम के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला था । उस समय हुए बम विस्फोट में ३ लोगों की मृत्यु और १५ लोग घायल हो गए ।
A powerful roadside bomb exploded among a procession of Shiite Muslims in central Pakistan, killing at least three and wounding over 50 peoplehttps://t.co/OnPswH8lKg
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) August 19, 2021
भले ही पाकिस्तान इस्लामी देश हो, तो भी वहां शिया, अहमदी और कादियानी मुसलमानों पर सुन्नी मुसलमानों की ओर से अत्याचार किया जाता है, तथा उनपर आक्रमण भी किए जाते हैं । शिया मुसलमानों की ओर से निकाले गए मोहर्रम के जुलूस पर सुन्नी मुसलमानों की ओर से हमेशा ही आक्रमण किए जाते हैं, ऐसा इतिहास है ।