१० वर्ष से कम आयु की कन्याएं अपने पिता के साथ सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए जा सकती हैं ! – केरल उच्च न्यायालय

शबरीमला मंदिर

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल उच्च न्यायालय ने १० वर्ष से कम आयु की कन्याओं को उनके पिता के साथ सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी है । इस प्रकरण में, ९ वर्ष की एक बच्ची ने याचिका दायर कर मांग की थी कि, सबरीमाला मंदिर में वह अपने पिता के साथ जाना चाहती है । ‘मैं १० वर्ष की होने के पहले मंदिर जाना चाहती हूं, क्योंकि, उसके उपरांत ४० वर्षों के पश्चात ही मैं इस मंदिर में जा पाऊंगी’, याचिका में लडकी ने यह कहा था । १० से ५० वर्ष आयु की युवतियों एवं महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है । न्यायालय द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के उपरांत  इस निर्णय को चुनौती दी गई है ।