कोशांबी (उत्तर प्रदेश) में ‘तिरंगा यात्रा’ में बिनामू्ल्य पेट्रोल पाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट
भारत में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा लोगों को कुछ भी मुफ्त में देने की आदत लगाने के कारण यह स्थिति निर्माण हुई है । राजनीतिक पार्टियों ने जनता को साधना सिखाई होती, तो तिरंगा यात्रा के लिए लोग स्वयं आगे आए होते ! – संपादक
कोशांबी (उत्तर प्रदेश) – यहां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में १५ अगस्त के दिन विधायक संजय कुमार गुप्ता ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था । बडी़ संख्या में भीड़ एकत्रित होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए विधायक गुप्ता ने मुफ्त में पेट्रोल देने का नियोजन किया था । यह पेट्रोल पाने के लिए भाजपा के ही कार्यकर्ता आपस के विरोध में खडे हो गए । धक्का मुक्की का रुपांतर मारपीट में हो गया ।
बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और नौबत मारपीट तक पहुंच गई #UttarPradesh https://t.co/lDehD3E3Po
— AajTak (@aajtak) August 16, 2021
स्वयं का जीवन खतरे में डालकर लोग पेट्रोल की बोतल पाने के लिए जूझ रहे थे । इस समय कुछ अनर्थ हो जाता, तो सैकडों लोगों की जान खतरे में पड जाती; लेकिन उसकी कोई भी परवाह किए बिना लोगों ने मुफ्त के पेट्रोल के लिए अपनी जान जोखिम में डाली ।