‘बीबीसी मराठी’ के इंस्टाग्राम खाते पर व्यंग्य-चित्र दिखाकर, हिन्दुओं को धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले चित्रित किया !
बीबीसी का हिन्दू द्वेष !
|
मुंबई – बीबीसी, इस समाचार संस्था के ‘बीबीसी मराठी’ इंस्टाग्राम खाते पर एक व्यंग्य-चित्र पोस्ट किया गया है । इसके द्वारा हिन्दुओं को धर्म के नाम पर कट्टरतावादी एवं हिंसक के रूप में चित्रित किया है । एक मुसलमान व्यक्ति से मार-पीट कर, उसे ‘जय श्रीराम’ कहने के लिए बाध्य करने की कथित कहानी का संदर्भ देते हुए, ‘बीबीसी मराठी’ ने हिन्दुओं को आक्रामक के रूप में चित्रित किया है । इस व्यंग्य-चित्र में, एक अभिभावक अन्य अभिभावकों से कहते हैं, ”हमारा पुत्र अत्यंत धार्मिक है । यह लोगों को मार-मार कर उनसे भगवान का नाम कहलवाता है ।”