प्रतिवर्ष कोरोना की वैक्सिन लेनी पडेगी ! – अमेरिकी व्हाइट हाऊस के मुख्य सलाहकार डॉ. फाऊची
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी व्हाइट हाऊस के मुख्य सलाहकार डॉ. फाऊची ने ‘कोरोना विषाणु प्रबल होने के कारण लोगोें को अनिश्चित काल के लिए प्रतिवर्ष कोरोना का वैक्सीन लेना पडेगा’, ऐसा उन्होंने कहा है । ‘लोगों ने नियमित रुप से वर्ष में एक बार जैसे ‘फ्लू’ का इंजेक्शन दिया जाता है, उसी प्रकार कोरोना का वैक्सीन भी देना पडेगा’, ऐसी संभावना फाऊची ने व्यक्त की है ।
Epidemiologist agrees with Fauci, says everybody will someday 'likely' need a booster shot of the Covid vaccines https://t.co/hP06Rk3l8c
— CNBC (@CNBC) August 14, 2021
कोरोना के विरोध में दोनों डोज़ लेने वाले लोगों को ‘बूस्टर’ डोज़ देने की आवश्यकता है क्या, ऐसा पूछने पर डॉ. फाऊची ने कहा कि, मुझे इस विषय की कोई जानकारी नहीं । संशोधन जारी रखना ,यही इस पर पर्याय है । रोगप्रतिकार शक्ति कम होने वाले नागरिकों को यह बूस्टर डोज़ दिया जाएगा । वर्तमान में बूस्टर डोज़ देने की आवश्यकता हमें नहीं लगती ।