अमेरिका अफगानिस्तान के दूतावास के कर्मचारियों को वापस लाने के लिए ३ सहस्र सैनिक भेजेगा !
वाशिंगटन (अमेरिका) – अफगानिस्तान में तालिबान अधिक से अधिक शहरों को अधिकार में लेने के डर से अमेरिका ने अफगानिस्तान में रह रहे उसके नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी की है । इसके लिए अमेरिका उसके ३ सहस्र सैनिक अफगानिस्तान में वापस भेज रहा है । अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि, सैनिकों को लंबे समय के लिए नहीं, तो कुछ समय के लिए कार्यवाही करने के लिए भेजा जा रहा है ।
Pentagon sends troops BACK into Afghanistan to evacuate Americans from US embassy https://t.co/b1ydERa0NR
— Daily Mail Online (@MailOnline) August 12, 2021
अमेरिका के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि, हम अफगानिस्तान से दूतावास में काम करने वाले ५ सहस्र ४०० लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं । इनमें से लगभग १ सहस्र ४०० अमेरिकी नागरिक हैं । दूतावास में काम करने वाले हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम सतत परिस्थिति का ब्यौरा ले रहे हैं ।