वडोदरा (गुजरात) यहां के १०८ मंदिरों पर लगे भोंपुओं द्वारा भक्तों को सुनाई जा रही है आरती और हनुमान चालीसा !
देश के प्रत्येक शहर में ऐसा प्रयास करने की सोशल मीडिया से मांग !
वडोदरा (गुजरात) – वडोदरा शहर के १०८ मंदिरों में प्रतिदिन २ समय आरती और हनुमान चालीसा भोंपुओं के ऊपर से सुनाई जा रही है । स्थानीय संघठन ‘मिशन राम सेतु’ की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है । पिछले वर्ष भी इस संघठन ने सावन माह में कुछ मंदिरों को भोंपू बांटे थे ।
Gujarat: 108 temples of Vadodara to get loudspeakers to play Hanuman Chalisa twice a dayhttps://t.co/ONnm75s2wv
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 12, 2021
शहर के कालाघोडा क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पहले सावन के सोमवार को भोंपू बांटे गए थे । भोंपू बाटने के समय भाजपा के कुछ पदाधिकारी भी उपस्थित थे । इस विषय में ‘मिशन राम सेतु’ के अध्यक्ष दीप अग्रवाल ने बताया कि, भक्त घरों में बैठकर ही आरती और हनुमान चालीसा सुन सकते हैं; इसीलिए भोंपू लगाए गए हैं । कोरोना के समय नियमों के कारण लोगों को मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध होने से लोग घर पर रहकर भोंपू से आरती का लाभ ले सकते हैं ।