पुराने वाहन को स्क्रैप करने पर मिलनेवाले प्रमाणपत्र के आधार पर नया वाहन खरीदने पर उसके पंजीकरण और पथकर में छूट मिलेगी ! – प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा
नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में यह घोषणा की है कि पुराने वाहन को स्क्रैप किए जाने पर वाहन के मालिक को उसके वाहन को स्क्रैप किए जाने का प्रमाणपत्र मिलेगा । उसके कारण नया वाहन खरीदते समय उसके पंजीकरण और पथकर पर छूट मिलेगी ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पुराने गाडियों का वैज्ञानिक पद्धति से परीक्षण किया जाएगा और उसके उपरांत उसे स्क्रैप करने की प्रक्रिया आरंभ होगी । उसके कारण वाहनों की निर्मिति एवं धातुओं से संबंधित प्रतिष्ठानों को बडा लाभ मिलेगा, साथ ही स्क्रैप के व्यवसायियों को भी इससे लाभ मिलेगा ।