कोरोना का टीका लगाना अस्वीकार करने वाले भारतीय वायु सेना के कर्मचारी को सेवा से निकाला !
नई दिल्ली – भारतीय वायु सेना ने एक कर्मचारी को कोरोना निरोधक टीका लगाना अस्वीकार करने पर सेवा से निकाल दिया है ; ऐसी जानकारी केंद्र सरकार ने गुजरात उच्च न्यायालय में दी । सरकार द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया, कि सेवा नियमों के अनुसार कर्मचारियों को टीकाकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है ।
One of them, who did not respond to the notice, was terminated from service, Additional Solicitor General Devang Vyas told the high court | via @IndiaTVNews #IAF #Covid #CovidVaccine https://t.co/obfVexmgXC
— India TV (@indiatvnews) August 12, 2021
पूरे देश में, ऐसे ९ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया था । इन सभी कर्मचारियों ने कोरोना का टीका लगाना अस्वीकार कर दिया था । इनमें से एक कर्मचारी ने नोटिस का उत्तर नहीं दिया था । इसलिए, उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई । इस कर्मचारी का नाम अथवा अन्य जानकारी सरकार द्वारा नहीं दी गई है ।