जम्मू में भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में ३ वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गई !
जम्मू-कश्मीर में जिहादी आतंकवाद को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान को नष्ट करें ! – संपादक
जम्मू (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में १२ अगस्त की संध्या को जिहादी आतंकियों द्वारा बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड फेंके जाने से वीर सिंह नाम के ३ वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गई । वीर सिंह, जसबीर सिंह के भतीजे थे ।
3-year-old injured in grenade attack on BJP leader's house in J-K’s #Rajouri dies https://t.co/6FsMPDJG8h
— The Tribune (@thetribunechd) August 13, 2021