सुपौल (बिहार) में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शिवलिंग पर पैर रखकर उसका छायाचित्र किया प्रसारित ।
एक कार्यकर्ता बंदी
हिन्दुओं एवं उनके संगठनों को मांग करनी चाहिए कि, हिन्दू द्वेष का पीलिया हुए भीम आर्मी पर केंद्र सरकार को प्रतिबंध लगाना चाहिए ! – संपादक
सुपौल (बिहार) – यहां के महादेवपट्टी गांव में भीम आर्मी के दो कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर में शिवलिंग पर पैर रखकर उसका छायाचित्र लिया एवं उसे सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित किया । इस प्रकरण में उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर शैलेंद्र कुमार राम को बंदी बना लिया गया है तथा पुलिस चंदन कुमार राम नामक कार्यकर्ता की खोज कर रही है । विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस को निवेदन कर इसमें सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है । इन दोनों आरोपियों ने सामाजिक माध्यमों पर हिन्दू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक वक्तव्य भी प्रसारित किए थे ।
छायाचित्र प्रसारित होने के पश्चात, ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई । इसमें दोनों ही आरोपियों को चूक स्वीकार करने के लिए कहा गया ; परंतु, उन्होंने चूक स्वीकारने से मना कर दिया तथा ग्रामीणों को मारपीट एवं गाली गलौज करने का प्रयास किया ।