अफगानिस्तान को स्वयं की लडाई स्वयं ही लडनी पडेगी ! – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
पहले अफगानिस्तान की रक्षा का दायित्व अमेरिका ने लिया था ; परंतु, अब अमेरिका अपना दायित्व अफगानिस्तान पर ही मढ रहा है । इससे अमेरिका का वास्तविक स्वरूप ध्यान में आता है ! – संपादक
वाशिंग्टन (अमेरिका) – अफगानिस्तान को स्वयं की लडाई स्वयं ही लडनी होगी । अमेरिकी सेना, नियोजित समय के अनुसार, अफगानिस्तान छोडेगी । इसके आगे अफगानिस्तान की सेना की सहायता के रूप में अमेरिका अपने वायुदल, साथ ही, आर्थिक सहायता देनेवाली है । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह स्पष्ट किया है । अमेरिका द्वारा अपनी सेना की वापसी की घोषणा किए जाने के उपरांत, तालिबान ने आक्रामक नीति अपनाते हुए अफगानिस्तान के अनेक भागों पर अपना नियंत्रण स्थापित करना आरंभ किया है । अब तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान की सरकार को अपदस्थ किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है । ऐसी स्थिति में अमेरिका ने अपनी भूमिपा स्पष्ट की है ।