महंत श्री किशोर पुरी महाराज के देहत्याग के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का सरकारीकरण करने की तैयारी में !
व्यवस्थापन संभालने के लिए कोई भी उत्तरदायी न होने से मंदिर का सरकारीकरण करेंगे !
|
जयपुर (राजस्थान) – यहां के प्रसिद्ध मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के महंत श्री किशोर पुरी महाराज के देहत्याग करने के बाद इस मंदिर के सरकारीकरण की तैयारी होने के विषय में बताया जा रहा है । महंत श्री किशोर पुरी महाराज के बाद मंदिर की देखभाल करने वाला कोई न होने से मंदिर का सरकारीकरण करने का विचार सरकार कर रही है । महंत श्री किशोर पुरी महाराज की बीमारी के समय मंदिर व्यवस्थापन के विषय में सरकार के पास शिकायतें आने के कारण भी सरकार ऐसा विचार कर रही है । (केंद्र में सत्ता रहते समय, साथ ही अन्य राज्यों मे भी कांग्रेस की अव्यवस्था और भ्रष्ट कामकाज के विषय में लोगों को शिकायतें थी । जो नियम मंदिर हथियाने के लिए कांग्रेस सरकार दे रही है, वही नियम कांग्रेस पर लगाएं तो कांग्रेसवालों को कैसा लगेगा ? – संपादक)
#RajasthanNews: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी महाराज की अंतिम विदाई @DausaZee @ashish982921271 #MehndipurBalaji pic.twitter.com/k87ULtzLVq
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) August 9, 2021
लोकहित के लिए सरकार जम्मू के श्री वैष्णो देवी मंदिर मंडल की पृष्ठभूमि पर इस मंदिर का व्यवस्थापन सरकार हाथ में ले सकती है, ऐसा कहा जा रहा है ।