पाकिस्तान के पख्तुनवा प्रांतीय विधानसभा में पाकिस्तान स्थित श्री गणपति मंदिर पर किए गए आक्रमण की निंदा करनेवाला प्रस्ताव पारित

  • केवल ऐसा प्रस्ताव पारित करना पर्याप्त नहीं है, अपितु हिन्दुओं की और उनके धार्मिक स्थलों की रक्षा करना महत्त्वपूर्ण है ! – संपादक

  • ऐसा प्रस्ताव पारित कर जनप्रतिनिधि विश्व को ऐसा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे मंदिरों पर हो रहे आक्रमणों के विरोध में हैं; परंतु वास्तव में वे हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं करते, यह वास्तविकता है ! – संपादक
खैबर पख्तुनख्वा विधानसभा (प्रतिकात्मक चित्र)

पेशावर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित भोंग शहर में स्थित श्री गणपति मंदिर पर हुए आक्रमण की खैबर पख्तुनवा प्रांतीय विधानसभा में निंदा की गई । वहां की विधानसभा में इस आक्रमण की निंदा करनेवाला प्रस्ताव पारित किया गया । यह प्रस्ताव विधानसभा के अल्पसंख्यक सदस्य रवि कुमार ने रखा था । इसके साथ ही खैबर पख्तुनवा में अल्पसंख्यक व्यवहार आयोग गठित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । यह प्रस्ताव मानवीय अधिकार एवं संसदीय कार्यमंत्री शौकत युसुफजाई ने रखा था । इससे पूर्व पाकिस्तान की संसद ने भी प्रस्ताव पारित करते हुए मंदिर पर किए गए आक्रमण की निंदा की थी ।