दिल्ली के विधायकों का वेतन ७२,००० रुपये से बढ़कर १ लाख ७०,००० रुपये हुआ !
सामान्य जनता का वेतन इतना नहीं बढ़ता जितना विधायकों और सांसदों का बढ़ता है ! ध्यान दें कि भले ही विधायकों का कार्यकाल ५ वर्ष का होता है, किन्तु उन्हें आजीवन निवृत्ति वेतन और अन्य सुविधाऒं का लाभ प्राप्त होता है! – संपादक
देहली – केंद्र सरकार ने दिल्ली की ’आप´ सरकार के विधायकों के वेतन में वृद्धि करने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है, इसलिए अब दिल्ली में विधायकों का कुल वेतन ७२,००० रुपये से बढ़ाकर १ लाख ७०,००० रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही छुट्टी में बाहर जाने पर उनको प्रतिवर्ष १ लाख रुपये मिलेंगे। नया वाहन क्रय करने के लिए १२ लाख रुपये अग्रिम राशि भी दी जाएगी ।
Salaries of Delhi govt ministers, Leader of Opposition set to increase to Rs 1.70 lakhhttps://t.co/9zTltNCPe8
— Express Delhi-NCR 😷 (@ieDelhi) August 7, 2021