कोलकाता में देवी की मूर्ति के लिए २ तोले सोने का मुखावरण !
|
|
कोलकाता (बंगाल) – कोलकाता में देवी की मूर्ति के मुंह पर दो तोले सोने का मुखावरण लगाया गया है । मूर्ति के हाथों में कीटाणुनाशन (निर्जंतुकीकरण) के लिए आवश्यक वस्तुओं को भी दिखाया गया है। अभी इस मूर्ति का निर्माण हो रहा है। मूर्ति पर मुखावरण व हाथों में थर्मल गन (शारीरिक तापमान लेने का यंत्र) और अन्य वस्तुएं दिखाई हैं। उनकी सहायता से लोगों को कोरोना काल में सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया है।
A goddess Durga idol wearing a 20-gram golden mask and bearing sanitization goods was unveiled at a puja pandal in Kolkata's Baguiati area on Sunday.
Read more: https://t.co/g8Jh0yOPtH
(@prema_rajaram)#GoddessDurga #ITCard #Covid19 pic.twitter.com/gYOrivE6XG— IndiaToday (@IndiaToday) August 9, 2021
१. इसे कोरोना संकट में स्वास्थ्य और सुरक्षा के महत्व के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने का प्रयास बताया जा रहा है ।
२. तृणमूल कांग्रेस विधायक और बंगाली गायिका अदिति मुंशी ने कहा, “सोने के मुखावरण को एक बडे आभूषण के रूप में न देखें।” हम कोई पागल नहीं हैं की २ तोले का मुखावरण ऎसे ही लगाएं । हमने कोरोना काल में लोगों में जागरूकता निर्माण करने के उद्देश्य से ऐसा किया है।