स्वतंत्रता के ७४ वर्षों के पश्चात प्रथम ही बार माकपा के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा !
|
कोलकाता (बंगाल) – स्वतंत्रता के ७४ वर्षों के पश्चात प्रथम बार ही १५ अगस्त को अर्थात स्वतंत्रता दिवस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट दल के मुख्यालय एवं विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा । ऐसा निर्णय दल ने लिया है । माकपा नेता एवं विधायक सुजान चक्रवर्ती ने इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को एक प्रस्ताव भेजा था । उस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है । आगामी वर्ष में स्वतंत्रता दिवस की ७५ वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दल द्वारा पूरे वर्ष भर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जानेवाला है ।
West Bengal: CPIM to unfurl Tricolours at party offices for the first time in 75 years this I-Day https://t.co/iM8w2HJp5v
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 9, 2021