राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा जम्मू-कश्मीर के १४ जनपदों में पाक-प्रेमी जमात-ए-इस्लामी के ४५ स्थानों पर छापेमारी

श्रीनगर (जम्मू -कश्मीर) – राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर १४ जनपदों में पाकिस्तान-प्रेमी जमात-ए-इस्लामी संगठन से संबंधित ४५ स्थानों पर छापेमारी की है । राज्य के डोडा, किश्तवाड, रामबन, अनंतनाग, बडगाम, राजौरी, शोपिया आदि स्थानों पर ये छापेमारी की है । जमात-ए इस्लामी इस संगठन द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिया जाता है, तथा अलगाववादी नीतियां अपनाई जाती हैं । इसलिए, वर्ष २०१९ में केंद्र सरकार ने उस पर प्रतिबंध लगाया है । प्रतिबंधित होते हुए भी यह संगठन जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है । (प्रतिबंध होते हुए भी यह संगठन सक्रिय कैसे रहता है ? यह सुरक्षा तंत्रों की विफलताही है ! – संपादक)